जिले में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न - .

Breaking News

जिले में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

पीपरी गहरवार व बस्तेपुर में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस।

कुठौंद जालौन
आज पूरे देश में जश्न का माहौल रहा । जगह-जगह तिरंगा फहराया गया ढोल नगाड़ों के साथ झांकियां निकाली गई आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों के नारे लगाए गए क्योंकि आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस पूरे देश ने मनाया है इसी क्रम में जालौन में जिला अधिकारी कार्यालय से लेकर हर छोटी बड़ी सरकारी बिल्डिंग पर ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत पिपरी गहरवार की ग्राम प्रधान आत्मा देवी पंचायत मित्र सर्वेश कुमार पत्रकार दीपेंद्र कुमार पाल व रवि शंकर सहित गांव के सैकड़ो लोगों ने पंचायत भवन पर ध्वजा रोहण किया और मिष्ठान वितरण कर लोगों को आजादी के बारे में बताया।
वहीं ग्राम पंचायत बस्तेपुर में प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल दोहरे पंचायत मित्र जितेंद्र सिंह गौर सहित सैकड़ो लोगों ने पंचायत भवन पर झंडारोहण किया।



कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know