मुस्कान नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं व स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च। - .

Breaking News

मुस्कान नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं व स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च।


ब्यूरो। सौरभ त्यागी

 उरई जालौन
 पश्चिम बंगाल कोलकाता की बेटी डॉक्टर मौमिता देवनाथ एक अस्पताल में ड्यूटी पर थी उसी  समय कुछ दरिंदों ने सामूहिक बलात्कार किया व उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । 
इतनी बड़ी घटना के बाद देश स्तम्भ है । फिर भी पुलिस प्रशासन व जिलाप्रशासन द्वारा उनके परिवार जनों को गलत  आत्महत्या की सूचना देते रहे जो बहुत ही शर्मनाक है। डॉक्टर बेटी को न्याय दिलवाने व दरिंदों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए मुस्कान नर्सिंग इंस्टिट्यूट जालौन रोड उरई से जिला परिषद उरई तक एक पैदल (कैंडल मार्च) मोमबत्ती हाथ में लेकर नर्सिंग की छात्राओं द्वारा निकाला गया जिसमें जल्द से जल्द डॉक्टर बेटी को न्याय दिलवाने व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई। 
मौन कैंडल मार्च में शामिल सैकड़ो छात्राओं के चेहरे पर डॉ नमिता के साथ हुए बहिसियाना अत्याचार को लेकर दुःख और आक्रोश झलक रहा था। शिक्षक स्टॉफ में रीना तिवारी, शिवांगी द्विवेदी, प्रियंका, आयुषी, संजय सर, आयुष सर, प्रबंधक विजय तिवारी, डॉ मनीष पुरवार, पूनम सिस्टर, रामकुमार वर्मा, आदि शामिल थे।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक मैनेजर देवेंद्र शुक्ला व डायरेक्टर डॉ अंकुर शुक्ला डॉक्टर रेहान सिद्दीकी संजय सिंह विजय तिवारी रीना तिवारीआदि छात्राएं उपस्थिति रही। कैंडल मार्च का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कराते हुए कहा कि पीड़ित मेडिकल छात्रा को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know