घर में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख - .

Breaking News

घर में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख

घर में लगी आग,गृहस्थी जलकर राख

सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा तरा में आज करीब 10 बजे घर में आचनक आग की लपटे उठते हुए ग्रामीणों ने देखी घटना की सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया
अंगद लाल व सुरेश चन्द्र पुत्र शिव राम आस पास में ही रहते है सुबह दोनो लोग परिवार सहित खेतो में गेहूं कटाई के लिए खेतो में गए हुए थे तभी ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि घर में आग लग चुकी है दोनो लोग परिवार सहित घरों की ओर दौड़े तब तक सब कुछ जल चुका था 

क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्र कुमार ने बताया कि अंगद लाल का चार कुंतल लाही,रजाई गद्दा गेंहू चावल सहित करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है वही आग की लपटों से सुरेश का करीब पचास हजार रुपए का सामान जल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know