पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के जरिए अराजक तत्वों को दी हिदायत
पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च के जरिए अराजक तत्वों को दी हिदायत
पुलिस के बूटो की धमक से अराजक तत्वों में मचा हड़कंप
बिधूना । नगर पंचायत निकाय चुनाव को पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के फीडर रोड, बेला रोड, अछल्दा रोड पर फ्लैग मार्च करते हुये चुनाव को लेकर निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। वहीं अराजक तत्वों को चेताया की किसी भी दशा में कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नहीं की जायेगी सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक चारू निगम, पुलिस, कोतवाल ललित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कस्बे के मुख्य मार्गों पर भ्रमण किया साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है किसी भी प्रकार की गडवडी होने अराजक तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know