औरैया में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल-जानिए पूरा मामला
औरैया में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल-जानिए पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर पत्नी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।इटावा के नौरंगाबाद निवासी शाहनवाज सोमावर सुबह पत्नी अरशी (25) के साथ बाइक से ससुराल दलेलनगर अजीतमल आ रहा था। जैसे ही वह अजीतमल इंटर कॉलेज के पास हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आई बस बाइक में टक्कर मार भाग निकली। हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया।
हेलमेट लगाए होने के कारण शाहनवाज को हल्की चोट आई, जबकि अरशी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
औरैया में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल-जानिए पूरा मामला
Reviewed by UPN TV
on
सोमवार, अप्रैल 10, 2023
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know