शासन के आदेश बेअसर - .

Breaking News

शासन के आदेश बेअसर


शासन के आदेश बेअसर

जिम्मेदारों की उदासीनता से अवैध कटान जोरों पर

बिधूना । लगातार शासन द्वारा हरे भरे पेडों पर कटान पर प्रतिबन्ध दिये जाने के बाबजूद जिम्मेदारों की उदासीनता से अवैध कटान घडल्ले से किया जा रहा है। सोमवार को कस्बे के चंदरपुर में लकडी माफियाओं द्वारा हरे पेडो का कटान किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के जिम्मेदार सजग हुये और मौके पर जाकर काटे गये हरे पेड का आकलन किया गया। उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सोपत सिंह ने बताया कि अवैध कटान किया जा रहा था कार्यवाही की जा रही है। 
कस्बे के चंदरपुर में खेतों पर लकडी माफियाओं द्वारा अवैध कटान किया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा अवैध कटान को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। ग्राीणों की जानकारी पर चेते वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। मौके पर लकडी काट रहे माफिया मौके से औजार आदि लेकर फरार हो गये। मौके पर पहुंचे उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सोपत सिंह, बीअ प्रभारी कुबेर यादव, सत्यम सविता आदि वन कर्मियों द्वारा काटी गई लकडी की नापतौल की गई। उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सोपत सिंह ने बताया कि बिना स्वीकृति के अवैध कटान को लेकर खेत स्वामी से जानकारी ली जा रही है। अवैध कटान के अनुसार जुर्माना वसूला जायेगा और कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know