औरैया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जब एक घर में देसी बम बनाने के बाद उस बम की टेस्टिंग की जा रही थी - .

Breaking News

औरैया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जब एक घर में देसी बम बनाने के बाद उस बम की टेस्टिंग की जा रही थी


औरैया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जब एक घर में देसी बम बनाने के बाद उस बम की टेस्टिंग की जा रही थी तभी टेस्टिंग के दौरान बम फट गया और जिससे दो बहने घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देखते हुए दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया वहीं बम फटने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली जिसमे बम बनाने की सामग्री मिली मौके पर पहुँची एसपी ने घटना का निरक्षण करते हुए इस घटना पर जाच की बात कही है पूर्व में भी इस मकान में बम बनाने की बात सामने आई है।
 औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव चपटा  में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक मकान में अचानक बम फट गया जिससे घर में मौजूद दो बहने बुरी तरीके से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई दोनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया या हालत बिगड़ता देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया तो वही गांव पहुंचे एसपी चारू निगम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की तो पता लगा कि जिस घर में बम फटा है उस घर में बम बनाने का काम किया जा रहा था और देसी बम की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ है बहरहाल पूरे गांव में भरी पुलिस बल तैनात किया गया है मौके पर पहची एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चपटा निवासी आफताब के घर मे बम विस्फोट हुआ जिसमें बेटी अदीबा (20), भतीजी साबिया (18) पुत्री रहीस अहमद निवासी जलालपुर सिकंदरा कानपुर देहात के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी। तभी पीछे से किसी ने बम फटने से दोनों बुरी तरह घायल हो गईं। धमाका और चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी पहुंचे। दोनों को आनन-फानन सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां से दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर एसपी चारू निगम, एसडीएम अखिलेश कुमार, सीओ भारत पासवान सहित भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इससे पहले भी मकान में बम बनाने को लेकर मुकदमा लिखा गया है जिसकी फाइल चेक की जा रही मामले की जांच की जा रही है गांव में शान्ति व्यवस्था है मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know