पी सी एफ चेयरमैन आदित्य यादव ने किया जिम का उद्घाटन
पी सी एफ चेयरमैन आदित्य यादव ने किया जिम का उद्घाटन
बिधूना । कस्बे के नवनिर्मित जिम सेन्टर का सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवापाल सिंह यादव के पुत्र पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। कहा कि शरीरिक क्षमता बढाने के लिये व्यायाम आवश्यक है व्यायाम से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।
कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय बिधूना के समीप नवनिर्मित रोहित जिम सेन्टर का पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव उर्फ अंकुर यादव यादव द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस मौके पर पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव ने कहा कि युवाओं में शारीरिक रूपदसे फिट रहने की ललक बढ रही है। शारीरिक दक्षता बढाने के व्यायाम बहुत जरूरी है। व्यायाम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि व्यायाम से स्फूर्ति बनी रहती है। सपा नेता के उदघाटन करने के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा, एलआईयू दीप सिंह, शिवम यादव, सत्या यादव, वरूण यादव, हरिओम, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुमार, रॉकी, श्रीप्रकाश यादव, भानू ठाकुर, हिमांशू सक्सेना आदि नेता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know