बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर जेवरात लूट कर हुए फरार - .

Breaking News

बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर जेवरात लूट कर हुए फरार

बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर जेवरात लूट कर हुए फरार

बिधूना । अज्ञात बदमाशों ने कई घरों में लाठी डण्डों से लैस होकर धावा बोल दिया। बदमाशों ने घरों में धावा बोलकर परिजनों के जमकर लूटपाट की और मारपीट कर घायल करते हुये जेवरात लूटकर फरार हो गये।जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने तीन लोगों को सैंफई रिफर किया है। बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई घटना से क्षेत्र में हडकम्प मचा गया हैै। 
कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर के मजरा खरगपुर में अज्ञात बदमशों में रात्रि के दौरान लाठीे डंडो से धावा बोल दिया। बदमाशों ने खरगपुर निवासी श्यामपाल के मकान में रह रहे किरायेदारों के घरों में घुस गये और मौजूद परिजनों के साथ लाठी डंडो से जमकर मारपीट की और महिलाओं के मंगलसूत्र, बाला, जंजीर आदि लूटकर फरार हो गये। मूँगाराम पुत्र रामदास निवासी रूरई थाना आलमपुर निवासी ने बताया कि वह ठेली पर गोलगप्पे की दूकान किये हैं अज्ञात बदमाशा मारपीट कर उसकी पत्नी उमा के बाला जंजीर आदि लूट ले गये। वही अन्य मकान में बैल्डिंग की दूकान किये अन्य किरायेदार मुकेश ने बताया कि अचानक बदमाशों ने घावा बोल दिया बदमाश बबली व उसकी माँ रूकमणी के कान के बाला व मंगलसूत्र लूट ले गये। बताया कि बदमाश लाठी डण्डों से लैस थे और सभी के साथ जमकर मारपीट करते हुये घायल कर दिया। वहीं खरगपुर निवासी राजीव पुत्र सियाराम व पुसौली गांव निवासी अमित सिंह पुत्र राकेश सिंह ने बताया बदमाशों ने उनके घरों पर भी धावा बोला लेकिन चीखपुकार मचाये जाने पर वारदात को अंजाम दिये बिना फरार हो गये। 
जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह व कोतवाल जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुये घायलों को उपचार किलये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी ली जा रही है कार्यवाही की जायेगी। बदमाशों द्वारा की गई घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know