दिबियापुर नगर पंचायत में कमलेश कुमार अधिवक्ता हुए नियुक्त-अपर जिलाधिकारी - .

Breaking News

दिबियापुर नगर पंचायत में कमलेश कुमार अधिवक्ता हुए नियुक्त-अपर जिलाधिकारी

दिबियापुर नगर पंचायत में कमलेश कुमार अधिवक्ता हुए नियुक्त-अपर जिलाधिकारी 
फोटो समाचार जानकारी देते अधिवक्ता कमलेश कुमार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता दिबियापुर औरैया ।शुक्रवार को नगर पंचायत दिबियापुर के प्रशासक एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित वाह अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने नगर पंचायत दिबियापुर के राजस्व संबंधी सभी वादों की प्रभावी पैरवी के लिए एवं अन्य मामले नगर पंचायत संबंधी मुकदमों के लिए युवा एवं कर्मठ सील अधिवक्ता कमलेश कुमार को नियुक्त करते हुए कहा कि वह नगर पंचायत दिबियापुर के सभी विवादित एवं अन्य मामले को निस्तारित करवाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से प्रभावी पैरवी करने के लिए माननीय न्यायालय एवं अन्य मामलों के लिए नगर पंचायत का पक्ष प्रस्तुत करेंगे।नगर पंचायत के पत्रांक 712 /2023, दिनांक 16 मार्च 2023 को अधिकृत करते हुए नगर पंचायत के पक्ष में ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण कार्य करने की उपेक्षा की है वही प्रेस को अवगत कराते हुए अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत दिबियापुर ने जो जिम्मेदारी उन पर सौंपी है उसका पूर्ण ईमानदारी निष्ठा पूर्वक मट्ठा से पालन करेंगे और नगर पंचायत के सभी वादों को शीघ्र निस्तारित कराने के लिए माननीय न्यायालय में प्रबल एवं प्रभावी पैरवी करते रहेंगे वही बताते चलें की युवा अधिवक्ता कमलेश कुमार पूर्व में पत्रकार भी रहे हैं जिससे उनकी पकड़ और पहचान जनपद में खासी अहमियत रखती है

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know