बिधूना बेला राजकीय मार्ग पर आये दिन डिवाइडर से टकराकर हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों टेबिलें - .

Breaking News

बिधूना बेला राजकीय मार्ग पर आये दिन डिवाइडर से टकराकर हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों टेबिलें

 बिधूना बेला राजकीय मार्ग पर आये दिन डिवाइडर से टकराकर हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों टेबिलें आदि डालकर मार्ग अवरूद्व कर दिया। जाम लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने जाम लोगों से वार्ता कर जाम हटवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आये दिन हादसों को लेकर डिवाइडर हटाने की मांग को लेकर कुछ लोगांें द्वारा जाम लगाया गया था। वार्ता कर जाम हटवा दिया गया। जाम लगाने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
कस्बे के बिधूना बेला मार्ग पर शुक्रवार को बेला से बिधूना की तरफ गिटटी से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। हालांकि चालक परिचालक को कोई चोट नहीं आई। कुछ देर बाद रात्रि के दौरान डिवाइडर से टकराकर खडे ट्रक में रामगढ से रासलीला देखकर पुर्वा सोमवंशी सहार निवासी युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराकर खडे ट्रक में घुस गई जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सकों द्वारा तीन युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलावस्था को लेकर रिम्स सैंफई रिफर किया गया था। 
शनिवार की सुबह आये दिन डिवाइडर से हो रहे हादसों से आजिज कुछ लोगों द्वारा टेबिलें फर्नीचर आदि डालकर बिधूना बेला मार्ग अवरूद्व कर दिया गया। जाम लगाने वालों लोगों की मांग थी कि पूर्व में डिवाइडर से टकराकर कई हादसे हो चुके हैं इसके बाबजूद प्रशासन द्वारा इस समस्या के निदान के लिये कोई समाधान नहीं किया। बताया कि बेला रोड नदी पुल के बाद अचानक डिवाइडर सामने आ जाने से चालक नियंत्रण खो बैठता है और हादसे का शिकार हो जाता जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। लोगों को कहना डिवाइडर को लेकर कोई संकेताक नही है। जाम लगाने से बेला बिधूना मार्ग पर जाम में कई वाहन फंस गये। जाम लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाल रामसहाय पटेल आदि पुलिसकर्मियों ने समझाबुझाकर जाम हटवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि संकेताक डिवाइडर की समस्या को लेकर पीडब्लयूडी विभाग को अवगत कराया जा रहा है। जाम लगाने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know