बिधूना शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आधा दर्जन फरियादियों की शिकायतों
बिधूना शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आधा दर्जन फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया। इस मौके पर जमीनी विवाद, मारपीट आदि के मामलों को उपजिलाधिकारी लवगीत कौर पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह कोतवाल रामसहाय पटेल की मौजूदगी में समस्याओं को निस्तारित किया। आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारण से असंतुष्ट फरियादियों की भी समस्याओं के निस्तारण किये गये।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में कुरपुरा में हुये रागिनी देवी व प्रेम सिंह में हुये विवाद में दोनों पक्षों की समस्या सुनी गई और निस्तारण किया गया दोनों पक्षों को अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया। वहीं रूपयों के लेन देन को लेकर योगेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह व राकेश सिंह निवासी रौंसा इन्दरगढ के विवाद को सुलझाकर निस्तारण किया गया। इस दौरान रमाकान्त निवासी लोहामण्डी व अंकित कुमार निवासी दिबियापुर रोड बिधूना, ब्रहमेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी दीनपुर, जगदीश पुत्र कन्हैया लाल निवासी भटौली बिधूना सहित आधा दर्जन मारपीट व जमीनी विवादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस शासन द्वारा न्याय दिलाने की महत्वपूर्ण इकाई है। उन्होंने समाधान दिवस में आये प्रत्येक फरियादी की समस्या के समाधान को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान लेखपाल योगेश शाक्य, सचिन यादव, प्रतिमा लक्ष्मी जादौन, भूपेन्द्र यादव, चन्द्रप्रकाश, रोहित यादव, अवनीश आदि लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know