मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचिड़ी वितरण का भव्य आयोजन - .

Breaking News

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचिड़ी वितरण का भव्य आयोजन

   
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता औरैया 
  मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचिड़ी वितरण का भव्य आयोजन   
      मकर संक्रांति के अवसर पर कस्बा कंचौसी बाजार में श्री राम सिंह राठौर के द्वारा खिचड़ी वितरण का भव्य आयोजन किया गया यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर के दोपहर 3:00 बजे तक लगातार जारी रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने आकर  खिचड़ी का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम का सहयोग करने में कई लोग लगे हुए थे क्योंकि श्रद्धालुओं का आना जाना लगातार जारी रहा इस वजह से आने जाने वाले हजारों श्रद्धालु चाहे वह साइकिल,से या मोटरसाइकिल से, बस, ट्रक ,जीप को रोक -रोक कर लोगों को खिचड़ी वितरण की गई ।जिसमें कई लोगों ने मिलकर खिचड़ी वितरण करने में सहयोग किया।जिसमें संयोजक श्री राम सिंह राठौर लाइनमैन एवं अन्य सहयोगी बृजमोहन सिंह उर्फ सुनील, अजय कुमार राठौर ओम डीजे वाले एवं भूतपूर्व प्रधान दीपू गुप्ता एवं गेस्ट हाउस मालिक विपिन चौबे, अखिलेश कुमार कुशवाहा ,पिंटू एवं श्री नरेश एवं सोनू कुशवाहा तथा लड़कियों ने भी इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया जिसमें खुशी राठौर, कोमल राठौर आदि लोगों ने खिचड़ी आयोजन में वितरण में पूर्ण सहभागिता निभाई तथा श्री राम सिंह राठौर संयोजक जी ने कहा कि ऐसे अन्य त्योहारों पर कार्यक्रम जारी रहेंगे इस साल की भांति अगले वर्ष भी इससे और अच्छा एवं बड़ा कार्यक्रम कराने की उद्घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know