बिधूना कस्बे में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्वालुओं ने मन्दिरों व घरों में पूजा अर्चना
बिधूना कस्बे में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्वालुओं ने मन्दिरों व घरों में पूजा अर्चना करने के बाद जगह जगह स्टाॅल लगाकर खिचडी भोज का आयोजन किया। इस दौरान श्रद्वालुओं ने खिचडी भोज के साथ साथ तिल, मूंगफली, रेवडियाँ वितरित कर पूर्व परम्पराओं का निर्वहन किया है। मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के साथ शुभ कार्यों का आरम्भ हो जाता है। मकर संक्रान्ति से ही शुभ कार्यों के आरम्भ होने के साथ दान पुण्य कर ं होने वाली फसलों के स्वागत किया गया है।
शनिवार को मकर संक्रान्ति का पर्व श्रद्वालुओं ने घरों व मन्दिरों में पूजा अर्चना करने के साथ कस्बे में कई जगह खिचडी भोज के स्टाॅल लगाये गये। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिवीजन वन्दना सिंह ने भरथना रोड पर स्टाॅल लगाकर खिचडी वितरित की। वहीं निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ने कस्बे के भगत सिंह चैराहे पर खिचडी भोज का आयोजन किया। इस दौरान रामरतन कश्यप, आशू सविता, भोले कश्यप, रामआसरे राठौर, ने भी खिचडी वितरित की। वहीं अवनीश गुप्ता विक्की जय हिन्द ने फीडर रोड पर कस्बे के प्राचीन दुर्गा मन्दिर पर खिचडी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता , रमेश गुप्ता, विमल चक्रवर्ती, अरुणा सक्सेना, अखिलेश त्रिपाठी,
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know