इंदिरा स्टेडियम किया गया शिक्षक एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन। - .

Breaking News

इंदिरा स्टेडियम किया गया शिक्षक एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन।

उरई जालौन
रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन


शिक्षक एसोसिएशन द्वारा इंदिरा स्टेडियम उरई में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जहां पर माधवगढ़ प्रीमियम लीग टूर्नामेंट में माधौगढ़ बडर व माधौगढ़ ब्लास्टर टीम का मैच हुआ  जिसमें आज अध्यापक सुशील गौतम ने  विकेटकीपिंग के साथ शानदार बल्लेबाजी कर 25 रन व 3 विकेट लिए जिसमें 2 चौके एक छक्के की मदद से 25 रनों को बनाया बा गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए  इस मैच का आयोजन इंदिरा स्टेडियम उरई में शिक्षक एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है जहां पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया इस मौके बरिष्ठ विनय दीप तिवारी arp, सन्त कुमार शिरोमणि arp, हरिओम arp जी एवं राजू गौतम मिहोनी एवं इंजीनियर विकास कुमार माधवगढ़ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know