औरैया दबंग भू माफियाओं के खौफ से महिला बेटियों के साथ पहुंची स्टेशन पर आत्महत्या करने - .

Breaking News

औरैया दबंग भू माफियाओं के खौफ से महिला बेटियों के साथ पहुंची स्टेशन पर आत्महत्या करने

औरैया दबंग भू माफियाओं के खौफ से महिला बेटियों के साथ पहुंची स्टेशन पर आत्महत्या करने

दबंगो के खौफ से परेशान परिवार पहुचा आत्महत्या के लिए लेकिन पुलिस पहुच गई देवदूत बनके औरैया जिले में रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक विधवा महिला दबंगो से परेशान होकर अपनी चार बेटियों के साथ आत्महत्या करने के लिए स्टेशन पर पहुंची वही इस बात की सूचना किसी तरह पुलिस को लग गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या करने आए पूरे परिवार को समझाया  और अपने साथ ले गई वही पीड़ित महिला का आरोप है की कुछ दबंग लोग ने मेरे खेतों पर कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं जिसकी शिकायत कई बार जिले के उच्चाधिकारियों से की लेकिन किसी ने भी मेरी नहीं सुनी और न्याय न मिलने से परेशान हो कर अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या करने जा रही थी इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से कार्यवाही करते हुए मामले को विचारधीन बताया।

 उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद भले ही अवैध कब्जा करने वालो पर बाबा का बुलडोजर चल रहा हो और इसका खौफ भू माफियाओ में भी कई बार देखने को मिला है। 

लेकिन औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा कुछ दबंग भू माफियाओं के खौफ से एक विधवा महिला अपनी बेटियों के साथ अछल्दा रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने को तब मजबूर हो गई जब उसकी प्रशासन भी मद्दत के लिए आगे नही आया जिसके बाद विधवा महिला अपनी बेटियों के साथ रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुची थी जहा समय पर पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को रोका और समझाया और अपने साथ ले गई। एक बुजुर्ग महिला कांति देवी पुराने अछल्दा की रहने वाली है और दबंग भू माफियाओ से परेशान है क्योंकि दबंगो ने कांति देवी के खेतों पर कब्जा कर लिया है और उस पर निर्माण कर रहे है। वही कांती देवी ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया की कई बार इस मामले की शिकायत की लेकिन न्याय नही मिला और न्याय न मिलने के बाद हार कर अपने परिवार के साथ खुदकुशी करने जा रही थी।

कांती देवी की आँखों मे आँसू है और अपने सिर पर लड़कियों का बोझ पति की मौत के बाद अकेले घर सम्भलना इन सभी जिम्मेदारियो के निभाने के बाद कि कांती अपने परिवार को पाल रही थी लेकिन इसी बात का फायदा लेते हुए गांव के दबंगो ने कांती को मिली पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया कांती ने बताया कि कैसे गांव के रहने वाले रंजीत, प्रमोद,सरजीत,इंद्रजीत यह सभी लोगो ने मेरी खेती पर जबरन कब्जा कर रहे है मेरे पति की मौत के बाद यह लोग जमीन पर कब्जा कर रहे है जिसकी शिकायत हमने लखनऊ से लेकर जिले के डीएम एसपी सब से की लेकिन किसी ने मेरी नही सुनी हम जाए तो जाए कहा यह लोग कहते है कि हमने जमीन के कागज भी बनवा लिए है। इसी डर और प्रशासन से न्याय न मिलता देख कांती ने मौत को चुना लेकिन मौत भी इतनी आसानी से नही मिलती स्टेशन पर खुदकुशी के लिए घूम रही महिला को लेकर किसी को शक हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह परिवार को समझाया न्याय का भरोसा दिया और अपने साथ ले गई।

इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक अछल्दा थाना क्षेत्र से जमीन के प्रकरण का मामला सामने आया था जिसकी जांच करने हम खुद मौके पर पहुचे थे जिसमे जानकारी करने पर पता लगा कि यह जमीन का जो प्रकरण है उस जमीन का कानपुर में अपर आयुक्त के यहां विचारधीन है जिसको लेकर दूसरा पक्ष जमीन पर निर्माण करा रहा था उसे रोक दिया गया और दोनों पक्षो पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही कि गई मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know