दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने जेब काटकर 50 हजार किए पार
दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने जेब काटकर 50 हजार किए पार
बिधूना मंगलवार को कस्बा के बेला रोड पर सर्राफा दुकान पर रुपये देने आए अधेड़ के बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूॅछने के बहाने बाइक पर बैठाकर जेब काटकर नकदी पार कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांचपड़ताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव नगला गुडवान निवासी पीड़ित सत्यवीर पुत्र असर्फीलाल सर्राफा की दुकान पर रूपए जमा करने आया था तभी कस्बा के लोहाबाजार में रस्सी खरीदकर दुकान के बाहर आया इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और रास्ता पॅूछने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और कुछ दूरी पर जाकर पीछे बैठे युवक की जेब काटकर 50 हजार की नकदी पार कर दी।बाइक से उतरने के बाद पीड़ित ने जेब कटी देखी तो चीखपुकार करने लगा।उक्त बाइक सवार मौके से भाग निकले।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांचपड़ताल की।कोतवाल रामसहाय पटेल ने बताया कि जानकारी मिली है जाँच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know