औरैया किसान की करंट में चपेट में आने से हुई मौत
औरैया किसान की करंट में चपेट में आने से हुई मौत
औरैया जिले में एक किसान की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह देर रात खेत मे पानी लगाने गया था।तभी पड़ोसी के खेत मे जानवरो के रोकने के लिए लगाए गए तार में बिजली के करेंट आने की वजह से किसान खेत मे लगे तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी का पता परिजनों को तब लगा जब किसान घर नही पहुचा जिसके बाद परिजन खेतो पर पहुचे जहा युवक के शव को पड़ा देखा इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया वही पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव में देर रात खेत पर सिंचाई करने गए किसान की दर्दनाक मौत हो गई हादसे की वजह बनी खेतो के चारो तरफ जानवरो से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने तार लगाए थे।और उन तारो में था बिजली का करेंट वही घटना की सूचना परिजनों को जब लगी जब देर तक किसान घर नही पहुचा जिसके बाद परिजन खुद खेतो में गए तब किसान का शव खेतो में पड़ा था वही इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया वही परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही हादसे को लेकर परिजनों का कहना है कि रात को किसान घर से खेतों की सिंचाई के लिए गया हुआ था लेकिन पड़ोस के खेतों के किनारे से लोहे के तार जानवरो के बचाव के लिए लगे थे उसी दौरान उन तारो में बिजली का करेंट दौड़ रहा था जिसकी वजह से युवक ने तार की पकड़ा और वह हादसे का शिकार हो गया।
इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी एसपी ने भी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है युवक रात को सिंचाई के लिए खेतो पर गया था पड़ोस के खेतो में लोहे के तार लगे थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know