पुलिस ने पकड़े 5 चोर चोरी की दो गाड़ी व रुपये बरामद - .

Breaking News

पुलिस ने पकड़े 5 चोर चोरी की दो गाड़ी व रुपये बरामद

पुलिस ने पकड़े 5 चोर चोरी की दो गाड़ी व रुपये बरामद

फफूंद (औरैया)
नगर में विगत दिनों हुई चोरियों को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी की दो चार पहिया गाड़ी व 5 युवकों को पकड़ा है। पकड़े गये युवकों ने फफूंद कस्बा व औरैया में चोरी घटना कबूल की है।

सी ओ अजीतमल भरत पासवान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार की रात्रि में फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा अपनी टीम के साथ औरैया मार्ग पर गस्त कर रहे थे, जैसे ही पढीन पुल के पास पहुचे तो वहा पर दो चार पहिया वाहन खड़े थे, जिनको चेक किया गया तो उक्त लोग भागने का प्रयास करने लगे जिनको पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवकों से जब नाम पता पूछा उन्होंने अपना नाम रोहित पुत्र प्रकाश दिवाकर निवासी म0नं0 ए -213 बर्रा विश्व बैक कर्रई रोड थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर , बाबी चक पुत्र बीरेन्द्र चक निवासी बर्रा-8 ई ब्लाक के0डी0ए0 स्कूल के सामने थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर, कुनाल उर्फ गोपाल त्रिपाठी पुत्र दीपक उर्फ दीपू त्रिपाठी निवासी कख़ोतू थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया बताया, सलमान उर्फ अरमान पुत्र बशीर खां निवासी बर्रा-8 रामगोपाल चौराहा कच्ची बस्ती थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर, रामऔतार उर्फ लल्लेपाल पुत्र शिवबालक पाल निवासी प्रेमानन्द आश्रम के पास सुरेश सीट कवर वाली गली औरैया बताया उन्होंने बताया कि एक गाड़ी हम लोगो ने 22 दिसम्बर 2022 को मोहल्ला बाबा का पुरवा से चोरी की थी। तथा दूसरी गाड़ी भी चोरी की है। और उन्होंने बताया कि फफूंद कस्बा के कटरा मनेपुर में हम लोगो ने चोरी की थी, औरैया के सत्तेशवर में चोरी की थी, तिलक नगर, सहित उन्होंने बिधूना से 14 बकरी चोरी करके बेच दी थी। जामा तलाशी में पुलिस को 17 हजार रुपये, लोहे का कटर, दो सब्बल व चिमटा, 12 चाभियों के गुच्छा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि हम लोग चोरी की फिराक में जा रहे थे हमारा एक साथी सोहिल उर्फ हलऊ पुत्र सुलेमान निवासी काशीराम कालोनी औरैया के इंतजार में खड़े थे। पुलिस ने गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know