बिधूना कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा वर्दी के धर्म के साथ
बिधूना औरैया| बिधूना कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा वर्दी के धर्म के साथ मानवीय एवं गौ सेवा का धर्म भी निभाने से कभी पीछे नहीं रहते हैं| पुलिस के कर्तव्य के साथ मानवीय एंव गौसेवा धर्म का पालन किए जाने से लोग उनके खासे मुरीद हो गए हैं और लोग उनकी सराहना करने से नहीं थकते| बीते दिनों कोतवाली में अपने पुत्र की शिकायत करने आए एक भूखे वृद्ध दंपत्ति को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने जहां सम्मान सहित भोजन कराया वहीं उनकी पीड़ा को सुनकर उसका यथासंभव निराकरण भी किया| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कभी किशोरगंज गौशाला तो कभी क्षेत्र की गौशालाओं में भ्रमण के दौरान गायों को गौ ग्रास खिलाते हैं जबकि बंदरों को केला बिस्कुट आदि खिलाते देखे जाते हैं |मानवीय धर्म के साथ गौ सेवा का धर्म निभाने के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा प्रतिदिन जहां नगर की सड़कों पर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हैं वही उनसे उनकी परेशानियों को भी जानने का प्रयास करते हैं| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जहां नगर में जुआँ, सट्टा आदि जरायम पेशे पर रोक लगी है वही अपराधों में कमी आयी है |उनकी सुदृण कानून व्यवस्था के चलते जहाँ अपराधियों में भय व्याप्त है वहीं भले लोगों का कानून के प्रति सम्मान बढ़ा है और लोग पुलिस को अपना मित्र समझ रहे है|
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know