एक पखवाडे पूर्व घर से गायब हुऐ युवक का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल सका
बिधूना औरैया|
एक पखवाडे पूर्व घर से गायब हुऐ युवक का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल सका| पीडित स्वजनों ने ऐरवा कटरा थाना में गुमशुदगी दर्ज करायी है |थाना पुलिस ने पीडित को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है|ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम एरवा टिकटा निवासी कुंवर सिंह पुत्र कामता प्रसाद ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका 27 वर्षीय पुत्र रामकिशोर कस्बा की आढ़त पर पल्लेदारी का कार्य करता है | 17दिसम्बर की शाम को वह घर वापस नहीं आया तो उसकी रिश्तेदारी नातेदारियों एंव परिचितों के यहाँ खोजबीन की गयी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका |बीते एक पखवाडे से गायब हुऐ युवक के अभी तक न मिलने से स्वजन खासे परेशान हैं| थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का भरोषा दिलाया है |
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know