अन्ना मवेशी से किसान व राहगीर परेशान - .

Breaking News

अन्ना मवेशी से किसान व राहगीर परेशान

*अन्ना  मवेशी से किसान व राहगीर परेशान* 

*कंचौसी,औरैया।* अन्ना (अवारा) मवेशी से किसान परेशान हो चुके हैं,दिन रात रखवाली करने के बाद भी फसल को बचा नही पा रहे है। जरा सी चूक होने पर मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को चट कर रहे हैं। किसानों को मवेशियों के आतंक से निजात नही मिल रही है। मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए किसान सर्द रातें खेतों में काट रहे है। दिन हो या रात  मवेशियों की धमाचौकड़ी से किसान परेशान  है। शासन स्तर से भले ही अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में रखने के लिए प्रशासन को निर्देश जारी है ,लेकिन सरकारी लापरवाही के चलते सैकड़ो की संख्या में मवेशी छुट्टा घूम रहे है।जो घूम घूमकर किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं, हालात यह हो गई  है।कि किसान रातो में घरों में ना रहकर राते खेतो के आसपास गुजार रहे हैं ये आवारा जानवर गांव ढिकियापुर जमौली, हप्रसाद पुरवा, घसा का पुरवा, कंचौसी गांव,चंद्रपुर आदि में दिन के समय भी मवेशी खेतो में फसलें चरते देखे जा रहे हैं,इस समय खेतो आलू, गेंहू, चना, मटर, अरहर,सरसो आदि फसले तैयार खड़ी है, जिन्हें बचाने के लिए किसानों ने कटीले तार आदि भी लगाए है, इससे भी किसान फसलों को नही बचा पा रहे हैं, जिससे वह मायूस व निराश है, किसान घनश्याम कुशवाहा, शिव प्रसाद, रमाकांत, छोटे अली, शिव प्रताप यादव, अशोक , रामावतार आदि ने जिला प्रशासन से अन्न मवेशीयो को पकड़कर गोशाला में छोड़े जाने व गोशाला बनाये जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know