घर जा रहे 22 वर्सीय युवक की जमकर करदी धुनाई जान से मारडालने का परिजनों ने लगाया कोतवाली में दी तहरीर - .

Breaking News

घर जा रहे 22 वर्सीय युवक की जमकर करदी धुनाई जान से मारडालने का परिजनों ने लगाया कोतवाली में दी तहरीर

जनपद कानपुर देहात 

घर जा रहे 22 वर्सीय युवक की जमकर करदी धुनाई जान से मारडालने का परिजनों ने लगाया  कोतवाली में दी तहरीर

कोतवाली क्षेत्र रसूलबाद के मानवां गांव निवासी रमेश ने बताया कि उसका पुत्र कुलदीप अपने पुराने वाले घर मे जा रहा था तभी पहले से चुनावी रंजिस मान कर चल रहे परिजनों नर हमला बोल दिया और मारने पीटने लगे  जिससे वह वहीं लुलुहान होकर वहीं गिर गया और  उसको मरणासन्न समझ छोड़ कर चल दिये जब तक परिजन पहुंच कर कुछ समझ पाते उनके साथ भी मारपीट करदी वही यह भी बताया कि परिवारिक बटवारे को लेकर भी दुश्मनी मानते हैं जो कि कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके और आज मौका मिलते ही कुलदीप के ऊपर हमला बोल दिया पीडत ने कोतवाली रसूलाबाद आकर तहरीर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने का दिया भरोसा

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know