क्या चाय रेडीमेड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों से क्या होता है करोना.....?
क्या चाय रेडीमेड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों से क्या होता है करोना.....?
1-दारू किराने की दुकानें फल सब्जी मंडी भीड़भाड़ वाले इलाकों से क्या नहीं होता करो ना
2-2दिनभर रोड पर रहती है भीड़ शाम को जमकर होती खरीदारी आखिर कैसा लॉकडाउन
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता दिबियापुर औरैया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन मैं सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक दुकान ,चाय पेटी की दुकानें , कपड़े रेडीमेड की दुकान ही बंद करने का आदेश आखिर इन दिखाई दे रहा है दुकानदारों के परिवारों का कैसे होगा भरण पोषण क्या करो ना सिर्फ इन्हीं दुकानों से होकर निकलता है या फिर इन दुकानदारों के साथ जातीय की जा रहीहै करोना गाइडलाइन के चलते आज देसी शराब ,अंग्रेजी शराब एवं बीयर बार के भी ठेके खोल दिए गए जबकि पहले से ही सब्जी मंडी किराने की दुकानें फलों के ठेले आदि निरंतर कार्य कर रहे हैं वही इलेक्ट्रॉनिक दुकान, रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान एवं चाय मिठाई आदि की दुकानें बंद करके उन परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और करो ना कि दुहाई देकर उन परिवारों को भुखमरी की कगार पर लाने का काम किया जा रहा है यहां बताते चलें औद्योगिक नगरी दिबियापुर ही नहीं समूचे जनपद औरैया में शराब के ठेके खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर जहां धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वही गारमेंट्स चाय की दुकाने मिठाई की दुकाने तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकानें बंद करके उनके परिवारों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है शासन प्रशासन से इन दुकानदारों ने अपील की है कि 7:00 से 11:00 तक इन दुकानदारों की भी दुकानें खोली जाए जिससे इनके परिवार का भरण पोषण हो सके इस मौके पर व्यापारी विनोद कुमार पोरवाल गगन गुप्ता जिला प्रशासन से अपील की कि पूरे बाजार को 11:00 बजे तक खोले जाने का आदेश दिया जाए जिससे मिठाई गारमेंट्स इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों के परिवार पल् सके और अपना जीवन पाल सकें
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know