14 मई 2021 नर सेवा नारायण सेवा -डॉ एमपी सिंहअखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 अप्रेल 2021 से लगातार
14 मई 2021 नर सेवा नारायण सेवा -डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 अप्रेल 2021 से लगातार
निशुल्क खाना और पानी दे रहे हैं भोजन में दाल चावल सब्जी आदि दिया जा रहा है जिसका खर्चा संस्था के पदाधिकारी स्वयं उठा रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यह स्थिति मानव सेवा करने की है ऐसी स्थिति में हमें अवसर नहीं ढूंढने चाहिए तथा दवाइयां और ऑक्सीजन पर कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा यदि आप पुण्य के भागीदार नहीं बने तो पछताना पड़ेगा अब यदि किसी भी रोगी को प्लाज्मा की जरूरत है तो बिल्कुल संकोच मत कीजिए और प्लाज्मा देकर रोगी की जान बचा कर भरपूर पुण्य कमाई है थैलेसीमिया के बच्चों को हर सप्ताह खून चढ़ता है यदि इस महामारी में आपने उनके लिए खून नहीं दिया तो भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है इसलिए अपनी सुरक्षा रखते हुए थैलेसीमिया के बच्चों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें आपदा को अवसर बनाने वाले कभी सुखी नहीं रह सकते अनायास कमाया हुआ धन अनायास ही निकल जाता है इसलिए नर सेवा नारायण सेवा को ही आत्मसात करके जीवन सफल बनाया जा सकता है ऐसी सेवा का समय बड़े भाग्य से मिलता है यह सभी के नसीब में नहीं होता है जब भी कोई फोन सहायता के लिए आता है तो कभी संशय मत कीजिएगा जाति धर्म तथा अमीरी गरीबी से उठकर असहाय की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाइए गा जो पानी पिलाने लायक है उसे पानी पिलाना चाहिए जो खाना खिलाने के काबिल है उसे खाना खिलाना चाहिए जो समय दे सकता है उसे सेवा करनी चाहिए जो दवाई गोली की मदद कर सकता है उसे दवाई गोली और ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर पुण्य का भागीदार बनना चाहिए व्यापारी करण से बचना चाहिए साथ और सहयोग के लिए आगे आना चाहिए इस नेक कार्य में हिरदेश कुमार, पंडित तारसेम वत्स , विमलेश देवी, रूपन देवी , बीरेंद्र सिंह , राहुल सिंह , नीरज कुमार , सौरव कुमार ,शुष्मिता भौमिक , नीलम शर्मा ,
नीलम तेवतिया ,पारस चित्रा ,आदि सहयोग दे रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने आवाहन किया कि आओ हम सब संकल्प लें कि सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए तथा प्रशासन का साथ देते हुए कोरोना को भगाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे तथा संक्रमित मरीजों की सहायता प्रदान करके मानवीय धर्म को निभाएंगे और सतर्कता से अपना बचाव करेंगे अखिल भारतीय मानव
कल्याण ट्रस्ट हमेशा राष्ट सेवा में समर्पित है
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know