होली के त्यौहार पर उपद्रव करने वाले मनचलों पर रहेगी पुलिस की कड़ी निगाह-दिबियापुर पुलिस - .

Breaking News

होली के त्यौहार पर उपद्रव करने वाले मनचलों पर रहेगी पुलिस की कड़ी निगाह-दिबियापुर पुलिस

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया):होली और शब ए बरात के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम दिबियापुर थाने पहुंचीं एसपी अपर्णा गौतम ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव के बीच होली का त्योहार पड़ रहा है। ऐसे में हुड़दंगियों पर कड़ी निगाह रखें। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल मौजूद रहे।
उधर अजीतमल में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ रूट मार्च किया। लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, अयाना व फफूंद थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बाबरपुर अजीतमल कस्बा, मुरादगंज, दलेलनगर, अटसू, ऊंचा, अनंतराम में भी मार्च किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know