बिधूना में रजिस्टर कानूनगो सहित अन्य दो लोगों समेत रिपोर्ट दर्ज - .

Breaking News

बिधूना में रजिस्टर कानूनगो सहित अन्य दो लोगों समेत रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना (औरैया):फर्जी पत्रावली तैयार कर सरकारी भूमि आवंटित करने के मामले में बिधूना तहसील के तत्कालीन रजिस्ट्रार कानूनगो समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम बिधूना राशिद अली खान के आदेश के बाद रजिस्ट्रार कानून गो बब्लेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है।पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तत्कालीन रजिस्ट्रार कानून गो छविराम निवासी इटावा व कुदरकोट निवासी रामनरेश यादव उर्फ मान सिंह पुत्र बाबूराम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर तत्कालीन तहसीलदार उमाशंकर सचान व तत्कालीन उप जिला अधिकारी हर प्रसाद त्रिपाठी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आवंटन पत्रावली तैयार की गई।
आवंटन प्रक्रिया पूरी कर सरकारी भूमि का आवंटन करा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात तत्कालीन तहसीलदार उमाशंकर, तत्कालीन उपजिलाधिकारी सेवानिवृत्त हर प्रसाद त्रिपाठी द्वारा भी जांच में फर्जी हस्ताक्षर कर आवंटन पत्रावली तैयार किए जाने की पुष्टि की गई थी। उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने बताया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। बताया कि कूट रचित दस्तावेज तैयार कर खसरा नंबर 756 कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। मामले में जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know