अयाना में नशेड़ियों के हौसला बुलंद, क्लीनिक में तोड़फोड़ कर विरोध पर नर्स और कर्मी से की मारपीट - .

Breaking News

अयाना में नशेड़ियों के हौसला बुलंद, क्लीनिक में तोड़फोड़ कर विरोध पर नर्स और कर्मी से की मारपीट

अयाना(औरैया)। नशे में धुत युवकों ने रंगदारी न देने पर शुक्रवार रात क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी। विरोध पर नर्स और कर्मी को पीटकर भाग गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नर्स रेखा सिंह निवासी जगदंबा रोड, अशोक बिहार कालोनी आगरा ने बताया कि वह अयाना में एक क्लीनिक पर काम करती हैं। शुक्रवार रात वह क्लीनिक पर मौजूद थीं। आरोप लगाया कि रात आठ बजे के करीब दो युवक दो साथियों के साथ शराब के नशे में क्लीनिक पहुंचे और रेखा से रंगदारी मांगने लगे।
रेखा ने क्लीनिक से बाहर जाने को कहा तो तोड़फोड़ शुरू कर दी। क्लीनिक कर्मी नेकराम दोहरे निवासी अयाना व रेखा ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर गोलक में रखे 35000 रुपये व मोबाइल छीनकर भाग गए।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know