होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 8:46 से 12 बजे तक रहेगा,जगह-जगह पापड़, कचरी, नमकीन और मावा की दुकानें सज गई - .

Breaking News

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 8:46 से 12 बजे तक रहेगा,जगह-जगह पापड़, कचरी, नमकीन और मावा की दुकानें सज गई

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना (औरैया):आज होलिका दहन होगा। इसका शुभ मुहूर्त रात 8:46 से 12 बजे तक रहेगा। शनिवार को बाजारों में होली का उल्लास दिखा।होली के लिए जगह-जगह पापड़, कचरी, नमकीन और मावा की दुकानें सज गई हैं। महंगाई के बावजूद बाजार में खासा उत्साह है। रविवार को होलिका दहन और 29 मार्च को होली खेली जाएगी।
कोरोना संक्रमण के बाद भी लोगों को खासा उत्साह है। रंग व्यापारी सर्वेश कुमार ने बताया कि इस बार होली के गिफ्ट पैक में कई प्रकार के हर्बल गुलाल हैं। बच्चों को कार्टून वाली पिचकारी तो कहीं भगवान गणेश वाली पिचकारी पसंद आ रही है। रमेश सिंह बताया कि होली पर हर बार लोग चिप्स, पापड़ खरीदने निकलते हैं। इस बार कोरोना के चलते बिक्री कम है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know