स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस अप्रैल से चलने की उम्मीद हुई खत्म,नए आदेश के अनुसार एक मई तक रद्द - .

Breaking News

स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस अप्रैल से चलने की उम्मीद हुई खत्म,नए आदेश के अनुसार एक मई तक रद्द

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर (औरैया):16 दिसंबर से रद्द की गई स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस के अप्रैल से चलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इससे दैनिक यात्रियों में मायूसी है। नए आदेश के अनुसार स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस एक मई तक रद्द रहेगी।कोहरे के कारण अलीपुर द्वार से दिल्ली जंक्शन जाने वाली 05483 अप स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस 16 दिसंबर से व दिल्ली जंक्शन से अलीपुर जाने वाली 05484 डाउन स्पेशल महानंदा एक्सप्रेस 18 दिसंबर से निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद प्रत्येक माह रेलवे के सर्कुलर में ट्रेन को अगले माह चलाने की बात कही जाती रही।फरवरी के अंत में आए सर्कुलर में इस ट्रेन के अप्रैल से चलने की बात कही गई थी। अब फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सर्कुलर में बताया गया कि 05483 स्पेशल ट्रेन एक मई तक व 05484 स्पेशल ट्रेन दो मई तक निरस्त रहेगी। महानंदा एक्सप्रेस फफूंद रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेन है। इसके रद्द होने से यात्रियों में निराशा है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know