ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों को वाहन से प्रचार की अनुमति नहींअगर वाहन प्रचार करते मिलें तो कार्रवाई होगी - .

Breaking News

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों को वाहन से प्रचार की अनुमति नहींअगर वाहन प्रचार करते मिलें तो कार्रवाई होगी

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
कानपुर देहात:ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को वाहन से प्रचार की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर वे वाहन से प्रचार करते मिलेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी ) और जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार वाहन से प्रचार कर सकेंगे। उन्हेंं एक वाहन से प्रचार करने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह जुलूस, जनसभा और रैली की अनुमति और वाहन की अनुमति वे एसडीएम से लेंगे। अनुमति देने के लिए उन्हेंं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिकृत किया गया है।राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त जयप्रकाश सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार का क्षेत्र बड़ा होता है।ऐसी स्थिति में उन्हेंं एक वाहन से प्रचार की अनुमति दी जाएगी। अगर कोई प्रधान पद का उम्मीदवार चलने फिरने में अक्षम है तो उसे मतदान से पूर्व और मतदान के दिन प्रचार के लिए एक वाहन से प्रचार की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को एक रुपये में प्रति पेज वोटरलिस्ट मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिला पंचायत कार्यालय और प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार ब्लाक कार्यालय से वोटरलिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।प्रधान पद के 1153 फार्म बिके : प्रधान और अन्य पदों के लिए नामांकन को लेकर दावेदारों ने तैयारियां तेज कर रखी है। नामांकन फार्म लेने के लिए बड़े पैमाने पर ब्लाक और जिला पंचायत कार्यालय पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को प्रधान पद तक प्रधान पद के 1153 फार्म बिके तो जिला पंचायत के 153 फार्म। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 894 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 699 फार्म बिके।
निकायों में कोई नामांकन नहीं : नगर निगम के वार्ड आठ मसवानपुर के पार्षद पद , शिवराजपुर नगर पंचायत के वार्ड दो सत्यप्रकाश मालवीय नगर और घाटमपुर नगर पालिका के वार्ड 21 कटरा के सभासद पद के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया। सिर्फ दावेदारों ने फार्म खरीदे। नगर निगम में चार दावेदारों ने फार्म खरीदा। सत्यप्रकाश मालवीय नगर और कटरा में भी दावेदारों ने सिर्फ नामांकन फार्म लिया। अभी भाजपा, बसपा और सपा, कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know