अप्रैल की शुुरुआत,भीषण गर्मी,अंतिम दिन पारा 38 डिग्री,तेज धूप से सड़कों पर सन्नाटा
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:अप्रैल की शुुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मार्च के अंतिम दिन पारा 38 डिग्री रहा। तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का अहसास हुआ।इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े से ही तपन लोगों को सताने लगी थी। होलिका दहन के बाद तो पारे में दो से तीन डिग्री का इजाफा हो गया। दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसका असर जनजीवन पर दिख रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हवाएं तेज चलने और पारा बढ़ने की संभावना है।बुधवार को सुबह से ही तेज धूप रही और पारा 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सड़कों पर लोग कम दिखे। राहगीरों ने गन्ने का जूस और पना पीकर प्यास बुझाई। कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा के प्रभारी डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 19 डिग्री दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know