समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन! - .

Breaking News

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:-/आज दिनांक *25/6/2020* को नगर जालौन में समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को उपजिलाधिकारी महोदय जालौन के माध्यम से ज्ञापन दिया। और समाजवादी पार्टी नगर इकाई मांग करती है। की डीजल पैट्रोल की कीमतों के दाम कम किए जाएं। कानपुर में सेंटर होम में बेटियों के साथ हो रहे। अत्याचार पर समाजवादी पार्टी सी बी आई जांच की मांग करती है। और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। नगर जालौन में विद्युत विभाग के द्वारा जिन जिन जगह पर अभी तक बंच केवल नहीं डाली गई है उन मोहल्लों में बंच केवल डलवाई जाए। जिससे कोई जन हानी हो न सके। नगर में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव को रोकने के लिए अभी से नालों व नालियों की सफाई कराई जाए। जिससे नगर में बरसात होने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। समय-समय पर विद्युत विभाग के द्वारा की जा रही आ घोषित कटौती पर पूर्णता विराम लगाया जाए। उपजिलाधिकारी महोदय से समाजवादी पार्टी यह अनुरोध करती है कि दुनिया में फैली महामारी (कोराना) से नगर जालौन में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियाँ। सोशल डिस्टेंस का शक्ति के साथ पालन कराए जाने का अनुरोध करते हैं। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामपाल, वरिष्ठ नेता कैलाश यादव, वरिष्ठ नेता मंसब खांन, जिला अध्यक्ष युवजन सभा सिद्धार्थ यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सोनू मंसूरी, अरविंद यादव, अरुण सिंह सेंगर, इमरान मंसूरी पूर्व नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, इसहाक मंसूरी, मोहसिन खान, मोहित महाजन, केशव विश्वकर्मा, लोकेंद्र निरंजन, इंद्रजीत यादव, जब्बार कुरेशी, नाकिर खान, अभिषेक यादव, सुनील यादव, पवन सिंह, सुभाष यादव, कल्लू मंसूरी

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know