सास को छोड़ने गया टाइल्स मिस्त्री लापता, नहीं पहुंचा घर!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया:-/:सास को छोड़ने गया टाइल्स मिस्त्री लापता, नहीं पहुंचा घर
औरैया में सास को छोड़ने गया टाइल्स मिस्त्री लापता, नहीं पहुंचा घर
औरैया।जिले में सास को ससुराल छोड़ वापस गांव के लिए निकला टाइल्स मिस्त्री दूसरे दिन भी घर पर न पहुंचने पर परिजनों ने किसी अनहोनी के संभावना जता थाने में तहरीर दी।
पारिवारिक सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार बिधूना थाना क्षेत्र के गांव रायपुर हमीरपुर निवासी राम अवतार का 25 वर्षीय पुत्र टाइल्स मिस्त्री राहुल कुमार मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से अपनी सास को थाना बेला क्षेत्र के ग्राम तिलकपुर में स्थित ससुराल छोड़ने गया था। जहां पर सास को छोड़ने के बाद वह लगभग 03 बजे मोटरसाइकिल घर वापस जाने के बात कहकर निकला था।
ससुराल से घर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर ही होने के बाद भी जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उसकी ससुराल में बात करने के बाद रिष्तेदारी व परिचितों के साथ टाइल्स बिछाने के सम्भावित स्थानों पर जानकारी की पर राहुल का कहीं कोई पता न चलने पर लापता पुत्र के साथ अनहोनी की आषंका के चलते आज शाम पिता राम अवतार ने थाना बेला में रिपोर्ट लिखे जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know