अनोखे तरीके से पेट्रोल और डीजल के भावों को लेकर व्यापारियों ने जताया विरोध!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया:-/: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद भी देश में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं । बढ़ते भाव को आम नागरिक परेशान हो रहा है। वहीं विपक्ष सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज मोटर साइकिल एवं कार में धक्का लगा कर व बैल गाड़ी पर सवारी कर बढ़ते पेट्रोल,डीजल के दाम के विरोध में व्यापारी नेता व प्रसपा के जिलामहासचिव अनूप गुप्ता के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया ।
युवा नेता समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर की नारेबाजी और कहां अगर जल्द ही पेट्रोल वृद्धि के रेट अगर कम ना किए गए तो सभी प्रसपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप जिलामहासचिव प्रसपा अनूप गुप्ता, अभिषेक गुप्ता जिला अध्यक्ष वैश्य महासभा, दिनेश कुमार यादव जिलाध्यक्ष किसान सभा, गौरव यादव सहकारी संघ ककोर,, सहदेव सिंह यादव, विशाल यादव, विवेक सिंह ,अकुंर ठाकूर, हरिशंकर निषाद सुधीश कडेरे मौजूद रहे…
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know