तेज रफ्तार का कहर जारी ट्रक ने मारी ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर !
ब्यूरोचीफ:-सौरभ त्यागी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जालौन:-/मामला जनपद जालौन के उरई जालौन मार्ग भिटारा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मटर से भरे हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे ट्रक में लदे हुए बोरे गिरकर फट गए और उसमें भरी हुई अरकल मटर फैल गई बताया जा रहा है कि ट्रक बहुत ही रफ्तार मैं था जब तक उसने कंट्रोल किया तब तक उसकी टक्कर ट्रॉली में हो चुकी थी ट्रक चालक मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर पुलिस को सूचना दी ट्रैक्टर चालक ग्राम सिहारी चेलापुर राघवेन्द्र परिहार ने बताया अगर हम ट्रेक्टर से नही कूदते तो हमारी जान भी जा सकती थी बताया जा रहा है कि मटर से भरा हुआ ट्रैक्टर कोल्ड स्टोर में लेकर जा रहा था तभी जालौन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know