कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ बैठ!
संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21 मौरावां उन्नाव:-सुबह 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुलेगा मार्केटः*
उन्नाव....- जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज कोरोना वायरस महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को समाप्त न समझा जाए। शासन के निर्देशानुसार 30 जून तक लॉक डाउन रहेगा जारी। लॉकडाउन जारी रहने तक सोशल डिस्टेसिंग प्रोटोकोल का करना होगा सभी को पालन। शासन के निर्देशानुसार अब सुबह 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुलेगा मार्केट। रात्रि 09 बजे से सुबह 05 बजे तक किसी तरह के आवागमन की नहीं होगी अनुमति। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवासियों को अन्य जनपदों में आने-जाने हेतु अब पास जारी नहीं कराना होगा। रेड जॉन में केवल स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं डोर स्टेप डिलेवरी आदि की ही होगी अनुमति। उन्होंने कहा कि अन्य गतिविधियों की नहीं होगी मंजूरी। बाल कटिंग की दुकानों पर केवल डिस्पोजेवल कपड़े का ही प्रयोग किया जाएगा। बाल कटिंग हेतु एक बार उपयोग में लाया गया कपड़े का पुनः उपयोग करने की नहीं होगी अनुमति। जनसामन्य भी कटिंग कराते समय इन बातों का रखें अवश्य ध्यान। अन्यथा हो सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा। कन्जेस्टेड जगहो पर पूर्व की तरह अल्टरनेट डे के अनुसार खुलेगी दुकानें। शादी समारोह में केवल 30 व्यक्ति की होगी अनुमति। दुकानों पर दस्ताने, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा। ग्राहक भी घर से बाहर निकलते समय मास्क का करे अवश्य प्रयोग। अन्यथा की दशा में ग्राहक को सामान नही दिया जाएग ।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know