पहले दिन सिर्फ गोमती एक्सप्रेस आई ,एक एक यात्री पर रखी गई नजर!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
फोटो-बैरियर पर रोके गए रेल यात्री
फोटो- थर्मल स्कैनिंग के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्म की ओर बढ़ने दिया गया
फोटो-गोमती एक्सप्रेस में फफूंद स्टेशन से सवार होते यात्री
दिबियापुर। 68 दिनों के बाद सोमवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनपद का प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद चहक उठा। 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां फिलहाल ठहराव दिया गया है। सोमवार सुबह जिन यात्रियों को गोमती एक्सप्रेस से यात्रा करनी थी वह रेलवे से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार करीब डेढ़ घंटे पहले से ही स्टेशन पर पहुंचे। पहले दिन सिर्फ गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जाने के लिए यहां पहुंची। सोमवार को रेल यात्रा के लिए फफूंद स्टेशन पहुंचने वाले सभी यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर ही बैरियर पर रोककर थरमल स्कैनिंग की गई। परिसर में प्रवेश करते ही सभी को सेनीटाइज किया गया। यात्रियों का लगेज भी सैनिटाइजेशन के दायरे में रखा गया था। प्लेटफार्म पर निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं, गाड़ी की प्रतीक्षा में इन गोलों में ही यात्रियों को खड़ा किया गया। बता दें कि अभी सिर्फ आरक्षित टिकट वालों को ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा की परमिशन दी गई है। ऐसे में सिर्फ वे ही यात्री स्टेशन पर पहुंचे जिन्होंने पहले से टिकट बुक कराया हुआ था।स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह का भी साफ-साफ कहना है कि केवल वही यात्री स्टेशन प्रवेश परिसर में प्रवेश पा सकते हैं जिनके पास पहले से यात्रा का आरक्षित टिकट है। 2 महीने से भी ज्यादा समय से सुनसान पड़े स्टेशन पर सोमवार सुबह यात्रियों की आमद से यहां का सन्नाटा टूटा तो लाउडस्पीकर पर भी ट्रेन के आने जाने को लेकर अनाउंस सुनाई दिया।
इनसेट गोमती एक्सप्रेस से 132 यात्री रवाना, 13 उतरे
औरैया।दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर 68 दिनों की बंदी के बाद सोमवार सुबह पहुंची पहली यात्री ट्रेन गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली की ओर यात्रा करने के लिए 161 यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया था जबकि सोमवार को 132 यात्री यात्रा करने के लिए स्टेशन पहुंचे। वहीं लखनऊ व कानपुर से इस गाड़ी से कुल 13 यात्री यहां पहुंचे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच फफूंद स्टेशन से आने जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई। यात्रियों को पूरी जांच के बाद कोच में भेजा गया। दिबियापुर के सीएचसी के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर पंचायत दिबियापुर की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव भी स्टेशन पर मौजूद रहीं।
इनसेटम हानंदा आज अवध कल आएगी
औरैया। अलीपुरद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस व बांद्रा टर्मिनस से मुजफ्फरनगर के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस को भी फफूंद स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह दोनों ट्रेनें सोमवार को अपने-अपने स्टार्टिंग स्टेशन से रवाना हुई हैं, इनमें से महानंदा एक्सप्रेस मंगलवार को दिन में जबकि अवध एक्सप्रेस 3 जून को पहुंचेगी। महानंदा एक्सप्रेस को जिले के अछल्दा स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know