तानाशाह बना हिलौली का सेंट मैरीज स्कूल!
संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21
मौरावां उन्नाव:- संपूर्ण मानवजाति पर आफत बनकर घूम रहे कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लाकडाउन 5 लागू है।ऐसे मे स्कूल कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान कब खोले जायेंगे शासन भी अभी तय नही कर पाया है।लेकिन हिलौली का सेंट मैरीज स्कूल तो अपनी मर्जी से खुलता और बंद होता है। बीते हफ्ते से स्कूल नियमित खुल रहा है।जहां पर अभिवावकों की भारी चहलकदमी देखी जा सकती है। यहां पर न तो मास्क लगाना जरूरी है और नही सोसल डिस्टेंस जरूरी है।शासन के निर्देशों का मखौल उडा रहा है स्कूल प्रशासन। अभिवावकों की माने तो उन्हें फोन करके स्कूल बुलाया जा रहा है।और उन्हें पर कांपी किताबे जबरिया थमाई जा रही है।
स्कूल को दुकान बनाकर कापी किताबे बेच रही प्रिंसिपल पर अभिवावकों से अभद्रता का भी आरोप है।
विद्यालय की मान्यता कहा तक है यह भी स्पष्ट नही है।लेकिन स्कूल कक्षा 9 तक संचालित है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know