अपर पुलिस अधीक्षक ने दिबियापुर थाने में बैठक कर लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित के दिये निर्देष ! - .

Breaking News

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिबियापुर थाने में बैठक कर लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित के दिये निर्देष !

उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
दिबियापुर । शुक्रवार की दोपहर औरेया जिले के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने दिबियापुर थाने में प्रभारी निरीक्षक समेत कस्वा व हल्का इंचार्जों के साथ बैठक कर सभी की विवेचनाओ का रजिस्टर चेक किया ,वही लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए । व नगर व क्षेत्र में रात्रि गस्त तेज करे जिससे चोरी व अन्य वारदातों की घटनाओं में रोक लगे ,वही अभी हाल में हुए दो जजों पर हुए हमले की घटना को देखते हुए पुलिस सक्रिय रहे व पैदल मार्च कर व्यापारियों से अपील करे की भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही दुकान खोले व सोशल डिस्टेन्स रखवाये ,वाहन चेकिंग में मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही एवं वांछितों की गिरप्तारी के निर्देश दिए । बैठक में दिबियापुर इंस्पेक्टर अनिल कुमार विश्वकर्मा ,क्राइम निरीक्षक  सुनील वर्मा सहित सभी कस्वा इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह ,मुकेश ,ज्ञानेंद्र सहित हल्का इंचार्ज मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know