दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी - सीएमओ! - .

Breaking News

दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी - सीएमओ!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
शुक्रवार  को कुल 198 सैंपल लिए गये - सीएमओ
 .औरैया ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया किकोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये शुक्रवार  को जनपद में कुल  198 सैंपल लिए गए और  शुक्रवार  को दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक जनपद में कुल 4713 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 4270 नेगेटिव जबकि 345 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 104 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से आज तीन  लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। आज तक कुल 65 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 36 केस ही एक्टिव हैं। जिसमें से 31 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, दो मरीज रिम्स सैफई व तीन मरीज एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। सीएमओ ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।_

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know