3 करोना के मरीज हुए ठीक 2हुए नये भर्ती!
उत्तर प्रदेश न्यूज21ब्यूरो रिपोर्ट
31 मरीजों का अभी चल रहा उपचार
दिबियापुरl दिबियापुर में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में गुरुवार तक 3 करोना संक्रमित मरीजों ठीक होकर घर जाने के बाद संख्या घट कर 29 रह गयी । तो वही शुक्रवार को 2 और मरीज आ जाने से फिर से यह संख्या 31 हो गई। हालांकि यहाँ पर कानपुर मण्डल के सभी जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती कराए जा रहे हैं । इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर के अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी तक आधे से ज्यादा मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद L1 हॉस्पिटल दिबियापुर में कुल31मरीजो का उपचार अभी भी चल रहा हैl । वहीं उन्होंने बताया नगर के हॉटस्पॉट एरिया पर बराबर नजर बनाए रखी जा रही है उस क्षेत्र में आने वाले लोगों की बराबर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है वह स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know