दो ट्रको की आमने सामने जोरदार भिड़ंत से ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त! - .

Breaking News

दो ट्रको की आमने सामने जोरदार भिड़ंत से ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त!

उत्तर प्रदेश न्यूज21 ब्यूरो रिपोर्ट
दिबियापुर ( औरैया*) । शुक्रवार को   क्षेत्र के ग्राम असेनी में दो ट्रको की  आमने सामने जोरदार भिड़ंत से  ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया  वही *हादसे में चालक ,परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए वही घायलों को भेजा गया तत्काल रूप से अस्पताल*व सूचना पर पहुची  दिबियापुर पुलिस व स्थानीय लोग मौजूद रहे । इस मामले में उपनिरीक्षक रामकिशोर ने बताया कि दोनों ट्रकों की रात में आमने सामने भिड़त हुई है । चालक परिचालक मौके पर नही मिले है हालांकि कोई बड़ी घटना नही हो पाई जानकारी में एक लोगो की घायल की सूचना मिल रही है । जांच की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know