दिबियापुर थानाध्यक्ष ए के विश्वकर्मा के आदेश पर चला चेकिंग अभियान!
उत्तर प्रदेश न्यूज21 नवनीत गुप्ता
दिबियापुर:शनिवार को थाना पुलिस दिबियापुर के मुुख़्य तिराहा बहरे वाली पुलिया पर सड़क पर दिबियापुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति वाहन,बिना मास्क, पर दो सवारी,चार पहिया वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वही co city औरैया द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया वहीं जिनके द्वारा सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही किया जा रहा था।उन्हें थाना पुलिस दिबियापुर द्वारा मास्क पहनने को कहा गया तथा बहरे वाली पुलिया पर बिना हे लमेट व फोर व्हीलर में 3 से अधिक लोग चलने पर उन सभी का चालान करने तथा अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।इस दौरान कई बाईकों के चालान किए गए।मौके पर दिबियापुर एस आई रामकिशोर, सिपाही रूपेश सोलंकी, सतेंद्र कुमार सहित अ न्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know