दिबियापुर इंस्पेक्टर ने पैदल गस्त कर वाहन चेकिंग कर कार्यवाही की - .

Breaking News

दिबियापुर इंस्पेक्टर ने पैदल गस्त कर वाहन चेकिंग कर कार्यवाही की

अमित चतुर्वेदी/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/दिबियापुर
दिबियापुर  (औरैया)। पुलिस अधीक्षक  औरैया  सुनीति के निर्देशानुसार  शनिवार को दिबियापुर सीएनजी  पंप के निकट दिबियापुर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया*
*जिसमें लॉक डाउन का उल्लघंन ,बिना मास्क ,दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहनों में मानक से अधिक सवारी बैठाना व नियमो का उल्लघंन करने वालो   के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई एवं लोगो से मास्क व हैलमिट लगाने की अपील की । वही नगर में दिबियापुर इंस्पेक्टर ए के विश्वकर्मा ने क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस टीम के साथ  रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख मार्गो पर पैदल गस्त कर लोगो को मास्क पहनने व सोशल डिस्टिंग बनाये रखने की अपील की ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know