आर्यनगर स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़! - .

Breaking News

आर्यनगर स्थित एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़!

                 उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर नगर :-स्वरूप नगर  पुलिस ने छापामारी करके 6 लड़कियों को हिरासत में लिया,,
स्वरूप नगर और नवाबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कि गिरफ्तारी  पुलिस कर रही कानूनी कार्यवाही
आर्य नगर स्थित मकान में छापा मारकर पुलिस ने शुक्रवार रात व्हाट्सएप के जरिए चल रहे सेक्स रैकेट का राजफाश किया रैकेट संचालक के अलावा मौके से औरैया के दो कारोबारी व शहर के दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है देर रात पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है आर्य नगर के लोगों ने पिछले दिनों डीआईजी से सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत की थी इस पर गोपनीय रूप से जांच शुरू की गई थी शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे सिओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने स्वरूप नगर नवाबगंज थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर मकान में छापा मारा मकान में कर्नलगंज निवासी मोहब्बत यूनुस उर्फ इफरान के  किराए पर लिए गए फ्लैट से औरैया तिलक नगर का टायर कारोबारी विशाल कुमार व उसका साथी गुरु भाई निवासी गौरव उसके साथ जांच में हुआ निरालानगर दो युवतियां पकड़ी गई पोस्ट में चारों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके सभी को हिरासत में ले लिया गया है कारोबारी की कार को पुलिस ने सीज के दिया उसके पास से 1 चैनल का आईडी कार्ड मिला है वह खुद को पत्रकार बताकर पुलिस का रौब जमाता था आईडी कार्ड के बारे में जानकारी जांच की जा रही है तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सेक्स रैकेट का पूरा संचालन कर रहा था युवतियों की फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेजकर तीन से ₹10000 में बुकिंग की जाती है और यूनुस इसमें 25 से 40 फीसद तो कमीशन लेता था

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know