विगत दिनो मे ग्राम प्रधान औतो के घर हुईं लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस व अन्य सामान की हुयी चोरी की घटना के संबंध में!
समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के कुशल मार्गदर्शन में विगत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में विगत दिनो मे ग्राम प्रधान औतो के घर हुईं लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस व अन्य सामान की हुयी चोरी की घटना के संबंध में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिश मुठभेड़ चोरी गई एक रिवॉल्वर 32 वोर व 10 कारतूस 32 वोर व 1 खोखा कारतूस 32 वोर 1 मोबाइल समसुंग A50 व 1 अदद देशी तमंचा 315 वोर व 1 खोखा व 1 जिंदा कारतूस 315 वोर व 12 अन्य मोबाइल बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की!
(दिबियापुर औरैया)घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाँक 30/5/2020 को निरीक्षक निर्भय चन्द्र मयं हमराह S I श्री मो0 शाकिर , S I श्री रामखिलाड़ी, S I श्री मुलेन्द्र सिंह,का0-524नरेंद्र कुमार, का0-242कुलदीप कुमार, का0-418 करन सिंह मय जीप सरकारी न0-UP79G 0187 मय चालक HC राजेश त्रिवेदी के थाना हाजा से बाहवाले रपट सं0-33 समय 13:40बजे रवाना होकर बिनाववर देखभाल व शांति व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति वाहन, वांछित अभियुक्त में मामूर होकर गुंजन टाकीज चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम को पास देखकर मोटर साईकिल पर बैठे दोनों व्यक्तियो ने अपने 2 हाथ मे रिवाल्वर व तमंचा निकाल कर हम पुलिश टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया परन्तु प्रशिक्षण में शिखाएं गए हुनर का प्रयोग करते हुए पुलिस टीम बाल 2 बची व जैसे ही वह व्यक्ति दोबारा फायर करने की कोशिश करने लगे कि पुलिश टीम द्वारा एक बारगी दाबिश देकर घेर कर काशीराम कॉलोनी मोड़ पर ही दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम नीरज कुमार पांडेय S/O रामकरन पाण्डेय निवासी ग्राम मुसावाली थाना इकदिल जिला इटावा हाल ग्राम उमरी थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र -25 वर्ष बताया जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे लिए एक अदद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड नं0-H 7502 32 बोर बरामद हुआ ! जामा तलाशी से 10 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए तथा एक अदद मोबाइल समसुंग A50 IMEI NO- 357192100092778/01, 357192100092776/01 बिना सिम सैग सिलेरी बरामद हुआ! दूसरे ने अपना नाम देवा पुत्र दीपू उम्र-20 वर्ष निवासी 4/48 काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना दिबियापुर जिला औरैया बताया तथा जामा तलाशी के दौरान अदद तमंचा देशी 315बोर नाजायज एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर फसा हुआ बरामद हुआ व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व कैरी बैग के अंदर 12 अदद मोबाइल क्रमशः पहला ITEL कंपनी रंग काला IMEI NO-358437109478695, 358437109478695 इसमे आईडिया कंपनी की सिम NO-7088669397 लगी है! मोबाइल LAVA रंग काला सिल्वर IMEI NO-911649855674083, 911649855674091, 03. मोबाइल समसुंग रंग काला IMEI-35343102690441, 04. मोबाइल नोकिया रंग काला IMEI-358982096053274, 05. Jio मोबाइल बिना बैटरी रंग काला , 06. मोबाइल ITEL रंग काला व लाल 07. मोबाइल लावा रंग काला 08. मोबाइल सैमसंग 09. मोबाइल jio रंग काला 10. मोबाइलXZLOX रंग नीला 11. मोबाइल सैमसंग android रंग काला 12.मोबाइल intex रंग काला बरामद हुए बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ पर बताया कि हम रात्रि में घरों से लोगो के मोबाइल चोरी करके इन्हें बेचकर अपना शौक पूरा करते है! अभियुक्तों गड़ो से बरामद मोटर साईकिल हांडा साइन NO. HR 05 AH 2151के संबंध में पूछा गया तो दोनों ने एक स्वर में बताया कि हमने यह मोटर साइकिल मेरा चुंगी फाटक इटावा से चोरी किया था मोटर साइकिल से हम लोग चोरी करते है! चोरी हुए ट्राली बैग के सम्बंध में अभियुक्त गणो को साथ लेकर अभियुक्त गणो के बताए गए स्थान बिधूना रोड पहुचे तो वादी मुकदमा के घर से लगभग 02 कि 0मि0 2 किलोमीटर दूर बिधूना रोड पर अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उक्त लाल रंग का अल्फा कंपनी का बैग झाड़ियों के मध्य पड़ा मिला बरामद हुआ बैग
गिरफ्तार अभियुक्त गण विवरण:-
01.नीरज कुमार पांडे पुत्र रामकरण पांडे निवासी ग्राम सांवली थाना इकदिल जिला इटावा हाल पता ग्राम उमरी थाना दिबियापुर जनपद औरैया 02.देवापुत्र दीपू दौरे निवासी 4 /48 काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया *अपराधिक इतिहास*
नीरज कुमार पांडे पुत्र रामकरण पांडे निवासी ग्राम बरौली थाना इकदिल जिला इटावा हाल पता ग्राम उमरी थाना रामपुर जनपद औरैया!
अ) मु0अ0स0-36/14 धारा 379/411भादवि थाना जसवंतनगर जिला इटावा
ब) मु0अ0स0-438/14 धारा 380/457/411भादवि थाना इकदिल जिला इटावा
स)मु0अ0स0-581/16 धारा 380भादवि थाना कोतवाली जिला इटावा
द)मु0अ0स0-59/19 धारा 380भादवि थाना जी र पी इटावा(दिनाँक 01/04/2020 से पैरोल मै था)
क)मु0अ0स0-145/19धारा 414भादवि थाना जी र पी इटावा
बरामदी:-
01. रिवाल्वर 32 बोर एक आदत व एक खो-खो कारतूस व 10 जिंदा कारतूस 32 बोर चोरी गया बरामद हुआ
02. एक आदत तमंचा देसी 315 बोर एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज
03. एक अदद A50 मोबाइल 1 अदद (चोरी किया हुआ बरामद)
04. 12 अदद विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन!
05. एक अदद मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर HR 05 AH 12191
06. 1 ट्राली बैग (चोरी गया बरामद हुआ)
बरामद करने वाली टीम:-
01.निरीक्षक श्री निर्भय चंद्र थाना दिबियापुर 02. उ.नि. मो.मोहम्मद शाकिर 03.उ.नि.मूलेन्द्र सिंह 04.उ.नि.राम खिलाड़ी 05.का0 नरेंद्र कुमार 06.का.242कुलदीप सिंह 07.का0.415करण सिंह 08. निरीक्षक आलोक दुबे 09.उ.नि.जितेंद्र सिंह 10.155सुधीर सिंह 11.हे. का.784भगतसिंह 12.का0 120अजय सिंह स्वाट टीम औरैया 13.का0 धर्मेंद्र कुमार 14.का0 मनीष कुमार 15.का0 दीपक कुमार सर्विलांस सेल औरैया
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know