महिला के खाते से 25000 रुपए ऑनलाइन किए पार!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
बिधूना औरैया। बिधूना कस्बा निवासी एक महिला के खाते से ऑनलाइन ठग ने उसके खाते में रुपया ट्रांसफर करने का झांसा देकर दो बार में उसके खाते से 25000 ऑनलाइन पार कर दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर जांच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी उषा देवी पत्नी राजीव कुमार के नाम से पंजीकृत मोबाइल नंबर 97 60 79 5050जो उसके पुत्र के पास मौजूद था तभी मोबाइल नंबर 82 73 75 8756 से कॉल आई कि मैं आपका मामा बोल रहा हूं मैं तुम्हारे खाते में रुपया ट्रांसफर करना चाहता हूं बाद में रुपया मुझे वापस कर देना इस बात का झांसा देने पर ऑनलाइन ठगने उससे उसकी बैंक खाते के संबंध में कुछ जानकारी हासिल कर ली और थोड़ी ही देर में पहली बार में उसके खाते से 20000 रुपए और दूसरी बार में 5000 रुपए उक्त ऑनलाइन ठग ने पार कर दिए। ऑनलाइन खाते से रुपए पार होने की जानकारी खातेदार को तब हुई जब उसके मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आये।
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए खातेदार द्वारा बिधूना कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know