शादी से वापस लौट रहे युवक की गाड़ी पर पेड़ गिरने से मौत!
संवाददाता रोहित कुमार उत्तर प्रदेश न्यूज़21
मौरावां उन्नाव:-उन्नाव जिले के पुरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमियानी के गांव बस्ती खेड़ा निवासी मुकेश कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र बिहारी लाल तथा करन पुत्र रज्जन पासी शादी से लौट रहे थे बीघापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम शिवदीन खेड़ा के पास भारी बारिश हो रही थी जिसमें वह एक जामुन के पेड़ के नीचे रुके पेड़ फट जाने के कारण कारण उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रज्जन की मौत हो गई मुकेश कुमार पूर्ण रूप से घायल जिसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know