कई थानों में लाक डाउन का उल्लंघन करने पर केस!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। थाना वेला के उप निरीक्षक वासुदेव यादव ने गुरुवार की रात करीब साढ़े 8 बजे थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद के घर के सामने तिर्वा रोड पर मुक्ता प्रसाद पुत्र पर्वत लाल निवासी कस्बा थाना वेला , आनन्द पुत्र घसीटे निवासी सरसई थाना ठठिया जनपद कन्नौज , मुकेश चंद्र पुत्र कांशी प्रसाद निवासी दुआव पुरवा ठठिया जनपद कन्नौज , नाम सिंह पुत्र कामता प्रसाद निवासी पछाय पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज व प्रमोद पुत्र हवलदार निवासी उपरोक्त को धारा 144 तथा लाक डाउन का उल्लंघन करते समय पकड़ लिया। इसी तरह से थाना अछल्दा के उपनिरीक्षक पंकज तोमर ने गुरुवार की शाम करीब पौने 7 बजे थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रियांशु मोबाइल सेंटर के समीप बसंत कुमार व नितुल पुत्र बाबूराम , राम मनोहर पुत्र कन्हैया लाल निवासीगण ब्लाक गेट के पास कस्बा थाना अछल्दा , नरेंद्र कुमार पुत्र ब्रह्मादीन निवासी आशा , संतोष पुत्र मोहन सिंह निवासी नगला खगा थाना अछल्दा को लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते समय पकड़ लिया। किसी प्रकार कोतवाली बिधूना के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने गुरुवार की शाम करीब पौने 7 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली के पास किशनी रोड पर संजीव पुत्र श्याम सुंदर निवासी किशनी रोड बंथरा , समीर पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी अंबेडकर नगर बिधूना, मोइनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी उपरोक्त , दिनेश पुत्र शारदा प्रसाद निवासी पुराना बिधूना , मुकेश पुत्र शारदा प्रसाद निवासी उपरोक्त , आसिफ पुत्र हनीफ निवासी नई बस्ती कस्बा बिधूना , निजामुद्दीन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी उपरोक्त , इकरार पुत्र इकवाल निवासी जवाहर नगर बिधूना , नफीस पुत्र इकवाल निवासी उपरोक्त , सोनू पुत्र उमेश निवासी एरवा कुइली थाना एरवाकटरा , सुमित यादव पुत्र शिव नरेश निवासी किशनी रोड कस्बा बिधूना व सुनील पुत्र सूरज प्रसाद गुप्ता निवासी अछल्दा कस्बा थाना अछल्दा के द्वारा धारा 144 के अंतर्गत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन तथा जान बूझकर संक्रमण फैलाने की कोशिश करने के चलते पकड़ लिया। संबंधित थाना , कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know